( RGH NEWS ).
…रायगढ़। जिले में लगातार बाइक चोरी की घटना को देखते हुए, एसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर टीम गठित की गई। जिस पर चक्रधर नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली। दो बाइक चोर के साथ 9 बाइक बरामद की गई है।
निवासी दिनेश मिरी को संदेह के आधार पर चक्रधर नगर पुलिस ने हिरासत में लेकर पुछताछ की गई, आरोपी ने जुर्म कबुल करते हुए बताया कि, वह और उसका साथी संतोष साहू जो मुलत: जांजगीर चाम्पा जिले के बाराद्धार का रहने वाला है, तथा वर्तमान में रायगढ़ के टीवी टावर रोड दिनदयाल कालोनी में रह कर, इण्ड सिनर्जी फैक्ट्री में काम करता है।दोनों मिल कर शहर के विभिन्न स्थानों से बाईक चुराने का काम करते हैं। पुलिस ने संतोष साहू को भी हिरासत में लेकर, उससे भी पुछताछ की गई। संतोष ने शहर से कुछ दूर जंगल में छिपा कर रखी 5 बाईक पुलिस ने जब्त की है। वहीं दिनेश के घर से भी 4 नग चोरी की बाईक बरामद की गई है। 9 बाइक की लगभग मूल्य डेढ़ लाख बताई जा रही है। बाईक चोरी का खुलासा होने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को विभिन्न धाराओं के तहत न्यायालय में पेश किया है।