( RGH NEWS ) रायगढ आज मधुबन में मानव सेवा को लेकर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का एहतमाम किया गया था जिसमें रायगढ़ के बड़े-बड़े नामवर डॉक्टरों ने अपने खिदमत से लोगों को फायदा पहुंचाया और बाहर से आए हुए अल्लामा मौलाना इमामुद्दीन शहीदी मिस्बाही साहब ने अपने किताब में ईद मिलादुन्नबी के पैगाम में हुजूर पाक की एक हम बात लोगों तक पहुंचाई कि आप में से बेहतरीन शख्स वह है जिससे लोगों को फायदा पहुंचे और अगर आप लोगों की कोशिश से समाज में रहने वाले दबे कुचले गरीब बेसहारा और किसी भी वर्ग के लोगों को अगर फायदा पहुंचता है तो इससे ज्यादा नेक काम और क्या हो सकता है आपके स्वास्थ्य शिविर में शहर के नाम व 11 डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी और लगभग 470 लोगों को निशुल्क चेकअप के अलावा निशुल्क दवाएं भी कमेटी की जानिब से बांटी गई निशुल्क शिविर के अंत में डॉक्टरों का सम्मान किया गया ईद मिलादुन्नबी कमेटी के सदर शेख अतहर हुसैन ने अपने अध्यक्षीय भाषण में आए हुए सभी चिकित्सकों का शुक्रिया अदा किया एवं उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में जिन लोगों ने हिस्सा लिया सभी लोगों को धन्यवाद प्रेषित किया और भविष्य में इसी तरह के और भी कार्यक्रम करते रहने का संकल्प लिया उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से मोहम्मद समीर खान एमआर का विशेष सहयोग रहा जिन्होंने डॉक्टरों की पूरी टीम को बुलाया और फ्री मेडिकल सैंपल और अन्य दवाओं का इंतजाम किय सेक्रेटरी शब्बीर अहमद
नायब सदर शेख यावर हुसैन
नायब सदर मोहम्मद अखलाक खान नायक सेक्रेटरी अल्ताफ हुसैन मेंबर्स मोहम्मद शमीम खान आदिल रजा मोहम्मद साहिल जुनेद व अन्य मेम्बर के लोग शामिल हो कर इस प्रोग्राम को सफल बनाने में सहयोग रहा है