*✍️हॉकी में भारत को झटका….गोल्ड जीतने का सपना टूटा….बेल्जियम से सेमीफाइनल में हारी भारतीय पुरुष हॉकी टीम…*
विश्व चैंपियन बेल्जियम ने भारतीय पुरूष हॉकी टीम को 5—2 से हराकर मुकाबला जीत लिया है, आखिरी क्वार्टर में लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर बेल्जियम को मिले और हेंड्रिक्स ने इसे गोल में बदल दिया। जिसके बाद बेल्जियम ने भारत पर बढ़त हासिल कर ली।बेल्जियम को पेनल्टी स्ट्रोक मिला और हेंड्रिक्स ने गोल दागकर हैट्रिक पूरी की, इसी के साथ बेल्जियम ने भारत पर 4-2 से बढ़त हासिल की थी। तीसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ, जबकि शुरुआती दोनों क्वार्टर में दनादन गोल हुए, स्कोर 2-2 से बराबरी हो गया था। 38वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला था, मगर टीम फायदा नहीं उठा पाई।
इस मुकाबले के बेहद करीबी होने का अनुमान था और कुछ वैसा ही हुआ भी. बेल्जियम ने मैच के दूसरे मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और उसे गोल में तब्दील कर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. हालांकि, उसकी ये बढ़त ज्यादा देर टिकी नहीं और भारत ने सिर्फ दो मिनट के अंदर दो गोल कर 2-1 की बढ़त हासिल कर ली. 7वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को हरमनप्रीत सिंह ने बेहतरी ड्रैग फ्लिक पर गोल में तब्दील कर दिया. फिर 8वें मिनट में मंदीप सिंह ने जबरदस्त रिवर्स स्टिक शॉट पर टीम के लिए दूसरा गोल हासिल कर लिया. पहले क्वार्टर में भारत की ये बढ़त कायम रही.