RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। रायगढ़ पूर्वी अंचल के लोइंग से विश्वनाथपाली तक 4 किलोमीटर लंबी सड़क का नवीन डामरीकरण में गड़बड़ी की शिकायत करते हुए आज ग्रामीणों ने काम रुकवा दिया ।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही, उक्त सड़क डामरीकरण कार्य रोके जाने की जानकारी मिलने पर सब इंजीनियर शशि पटेल तथा ठेकेदार सब इंजीनियर पंकज ठाकुर मौके पर पहुंच गए हैं। तथा ग्रामीणों के सामने ही गुणवत्ता की परख की गई। उस जांच का आगे क्या हल निकलता है यह तो समय के गर्भ में है।
ग्राम लोइंग से विश्वनाथपाली तक बनने वाली प्रधानमंत्री सड़क योजना की उक्त सड़क डामरीकरण की लागत 49 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। जिसके ठेका सुनील अग्रवाल ने ली है।उक्त सड़क डामरीकरण कार्य 0 ग्राउंड यानी विश्वनाथ पाली से प्रारंभ हो गई है। ग्रामीणों ने ठेकेदार द्वारा की जा रही डामरीकरण को गुणवत्ता विहीन बताते हुए काम रुकवा दिया, जिसकी जानकारी मिलने पर प्रधानमंत्री सड़क योजना के सब इंजीनियर शशिकान्त पटेल मौके पर पहुंच कर गुणवत्ता की जांच की।