RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। सम्राट अशोक क्लब इन दिनों अपनी एक नई जिम्मेदारी निभा रहा है और वह जिम्मेदारी है सोशल डिस्टेंसिंग को लोगों से पालन कराने की जिम्मेदारी। सम्राट अशोक क्लब के सदस्य चक्रधर नगर चौक, बोईरदादर व शहीद चौक पर सुबह 5:00 बजे से 9:00 बजे तक देखे जा रहे हैं यह सदस्य यहां आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की नसीहत देते नजर आते हैं। यद्यपि इसी स्थल पर पुलिस भी तैनात है लेकिन लॉक डाउन में 4 घंटे की छूट के दौरान यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर काफी लोग आते हैं ऐसे में वॉलिंटियर्स सरकार के आदेश का पालन करवाने के लिए मुस्तैद रहते हैं।
पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कर रहे हैं काम
क्लब की ओर से चौक पर तैनात सदस्य चक्रधर नगर थाना प्रभारी विवेक पाटले के मार्गदर्शन में पुलिस के सहयोग से अपनी सोशल ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं। यही कारण है कि अत्यधिक भीड़ भाड़ के बावजूद इस चौक की व्यवस्था पूरी तरह से सुदृढ़ दिखाई दे रही है।