RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़ । रायगढ़ में आज जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के चलते मास्क व सेनेटाइजर की बढ़ते मांग को देखकर कालाबाजारी रोकने के लिए शहर के कई मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में मास्क व सेनेटाइजर जप्त किया गया है।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण अब लोगों की मांग सेनेटाइजर और मास्क को लेकर बढ़ गई है।ऐसे में मेडिकल स्टोर व उससे समन्धित दुकानों द्वारा मंहगी कीमतों पर विक्रय की जा रही है, वही माल की शार्टेज बताकर भी ,सेनेटाइजर और मास्क को ऊँचे दामों पर बेचा जा रहा है।इसकी शिकायत मिलने पर आज जिला प्रशासन की टीम ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए शहर के आदित्य मेडिकल और कई मेडिकोज में एस डी एम ने अपने प्रशासनिक टीम के साथ छापेमारी की है। जहां सेनेटाइजर और मास्क की कालाबाजारी की जा रही थी। 300 रुपये के वस्तु को 400 रुपयों में बेचने तथा छपे मूल्य से अधिक मूल्य पर बेचकर आम लोगों के साथ छलावा किया जा रहा है।