रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
*✍️सेंट्रल बैंक में उपभोक्ताओं की लगी भीड़ लॉक डाउन का चैन टूटा✍️*
RGH NEWS लक्ष्मी नारायण लहरे कोसीर । आज सुबह-सुबह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा कोसीर के आसपास लोग बैंक खुलने का इंतजार कर रहे थे इस अंचल में यह इकलौता बैंक है जहां लोगों का आवाजाही अधिक रहता है जैसे ही बैंक के दरवाजे खुले इंतजार का आलम खत्म हुई और उपभोक्ताओं का सब्र टूटा पहले मैं पहले में की तर्ज पर लॉक डाउन का चैन टूटा और लोग भूल गए सामाजिक दूरी बनाए रखना है और धीरे-धीरे भीड़ की शक्ल ले ली क्या बैंक में लॉक डाउन का पालन जरूरी नहीं है? क्या बैंक प्रबंधन की कोई जिम्मेदारी बनती है कि नहीं यह बात विचारणीय है यहाँ लॉक डाउन का मख़ौल उड़ाया गया