RGH NEWS प्रशांत तिवारी अचानक से हुए मौसम के बदलाव ने लोंगो का घर से
निकलना बंद कर दिया पिछले तीन चार दिनों से हो रही रुक रुक कर बारिश ने विदा लेते ठंड को वापस ला दिया है अचानक हुए बारिश से तापमान में गिरावट आने के बाद सर्वाधिक नुकसान समर्थन मूल्य में खरीदे गए धान का हुआ है। रायगढ़ जिले के सारंगढ़ व पुसौर लाक में
समिति प्रबंधकों की लापरवाही के चलते खुले मैदान में रखा हुआ सैकड़ो क्विंटल धान भीग गया, जिसके बचाव के लिए कोई प्रबंध नही किया गया था।बारिश के आसार दो दिन पहले से ही दिख रहे थे। जिला
कलेटर ने भी इस संबंध में सभी समिति प्रबंधकों को
अपनी-अपनी समिति में रखे गए धान को ढक कर रखने के निर्देश जारी किए गए थे लेकिन घोर लापरवाही के चलते अलग-अलग ढेरी में रखा गया धान बारिश में भीग गया।इतना ही नही कुछ जगह बिना बोरी के रखा हुआ
किसानों का धान भी रात भर
भीगता रहा। इस पूरे मामले में जिले के खाद्य अधिकारी
केवल इतना बताते हैं कि इस वर्ष 20 फरवरी तक 40 लाख 2 हजार से अधिक क्विंटल
धान खरीदा गया है और यह खरीदी पिछले वर्ष की तुलना में 2 लाख क्विंटल अधिक है।