भूखे को भोजन देने लग गई भीड़
RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। आज रायगढ़ रेलवे स्टेशन के पास 4 चक्के वाहन से कुछ लोग आए और वहाँ फिर देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई। 2 लोग भोजन के पैकेट निकाल कर बांटते हैं।भूखे को क्या चाहिए ,भोजन न ।उन्हे क्या मतलब कोरोना कौन सी बीमारी है ,जो भीड़ भाड़ में भी आ सकता है।लेकिन भोजन वितरण करने वाले समाज सेवी संस्थाओं को तो यह जानकारी है।वितरण करते वक्त कम से कम संगरोध का पालन कराई जावे । खाना खिलाने के लिए ये संस्थान बधाई के पात्र हैं। वैश्विक महामारी कोरोना अब अपना पैर पसार रही है।रायगढ़ शहर रेड जोन में है ।पुलिस प्रशासन सोसल डिस्टेंसिग का कड़ाई से पालन करवा रही है।जुर्माना लगाया जा रहा है।लेकिन समाजसेवी संस्थान को कोरोना संक्रमण से शायद कोई भय ही नहीं इसलिए बिना किसी सोसल डिस्टेंसिग के भोजन पैकेट वितरण की जा रही है।पुलिस प्रशासन को चाहिए कि इस तरह के लापरवाही बरतने वाले संस्थानों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किया जाना चाहिए।