रायगढ़

*✍️सत्ता का रौब दिखाकर बचता रहा पूर्व विधायक आखिरकार रायगढ़ पुलिस खींच लाई आरोपी को✍️*

 
( RGH NEWS ) प्रशांत तिवारी  रायगढ़। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह , एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा पुलिस कंट्रोल रूम में कर रहे प्रेस कांफ्रेंस। 2005 में मृतिका कल्पना दास बेटी बबली दास 2011 से 2016 तक आरोपी पूर्व विधायक के साथ रहती थी। मृतिका ने जब शादी का दबाव बनाया तो पूर्व विधायक अनूप साय ने हत्या कर दी। ओडिशा रायगढ़ आकर किसी मंदिर में शादी करने की बात कह कर आरोपी ने मृतिका एवं उसकी नाबालिग बेटी को लाया। फिर संबलपुरी में लोहे के रॉड से अपने ड्राइवर के साथ मिलकर प्रहार किया। फिर दोनों घायल महिला एवं उसके बेटी पर वाहन चढ़ाकर उनकी हत्या कर दी।
डबल मर्डर केस के  4 साल पुराने मामले में  जब रायगढ़ पुलिस  ओडिशा बीजू जनता दल  के पूर्व विधायक एवं स्टेट वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के चेयरमैन अनूप साय को हिरासत में लेकर  रायगढ़ पहुंची तो पूर्व विधायक की  चेयर  मैन  पद से भी हाथ धोना पड़ गया । साथ ही इन्हें उड़ीसा की सबसे लार्जेस्ट पार्टी  और सरकार  बनाने का  रिकॉर्ड बना चुकी  बीजू जनता दल से भी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाते हुए  सदस्यता छीन ली है । जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक ब्रजराजनगर के पूर्व विधायक एवं  डबल मर्डर मिस्ट्री के आरोपी अनूप साय का मृतिका के साथ पूर्व से अनैतिक संबंध थे। हत्या के 2 दिन पूर्व भी पूर्व विधायक के साथ मृतिका अनूप कुमार साय के साथ ब्रजराजनगर के एक लॉज में ठहरी थी। तत्कालीन एसपी दीपक झा की टीम को जांच में ऐसे अहम सुराग मिले थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button