रायगढ़

*✍️शांतिपूर्ण चुनाव कराने के उद्देश्य से वारंटियों तथा गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध अभियान , गुंडा/ बदमाशों को दी जा रही है कड़ी चेतावनी✍️*

 
✅ *90 स्थायी वारंटियों को कराया गया न्यायालय हाजिर* …..
✅ *गुंडा/निगरानी बदमाशों को दी जा रही है कड़ी चेतावनी*
✅ *शांतिपूर्ण चुनाव कराने के उद्देश्य से वारंटियों तथा गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध अभियान*
✅ *अभियान दौरान वारंट तामिली और प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में आयी तेजी*
✅ *लायसेंसी शस्त्र कराये गये जमा, सोशल मीडिया पर रखी जा रही है नजर*
राज्य में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता सभी जिलों में लागू की गई है । जिले में निकाय निकाय निर्वाचन 2019 निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने हेतु जिला प्रशासन व जिला पुलिस की तैयारी लगभग पूर्ण है । जिले में 9 नगर निकाय चुनाव – नगर पालिक निगम रायगढ़, नगर पालिका परिषद खरसिया, नगर पंचायत बरमकेला, सरिया, पुसौर, किरोड़ीमलनगर, घरघोड़ा, धरमजयगढ़, लैलूंगा में होना है । सभी पोलिंग बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था में जवानों की ड्यूटी लगा दी गई है । शहर में *18 पुलिस पेट्रोलिंग* कल से मतदान पूर्ण होने तक भ्रमणशील रहेंगे । इसी प्रकार *नगर पालिक खरसिया में 03 एवं नगर पंचायत क्षेत्र में 2-2 पुलिस पेट्रोलिंग* निरंतर पेट्रोलिंग पर रहेंगे ।
पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा इन सभी नगरी निकाय क्षेत्रों में एक-एक राजपत्रित अधिकारियों को मॉनिटरिंग हेतु नियुक्त किये है जो पोलिंग बूथ में बल वितरण से लेकर मतगणना तक सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे तथा हर गतिविधियों से पुलिस अधीक्षक व कंट्रोल रूम रायगढ़ को अवगत कराते रहेंगे ।
निकाय चुनाव के पूर्व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सभी राजपत्रित व थाना/चौकी प्रभारियों की मीटिंग आहूत कर सभी राजपत्रित अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है । मीटिंग में वारंट तामिल, गुंडा बदमाशों पर निगरानी, प्रतिबंधात्मक/लघु कार्यवाही अधिक से अधिक कराने के साथ शस्त्र लाइसेंसियों पर निगाह रखने जैसी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुआ ।
पुलिस अधीक्षक से प्राप्त दिशा निर्देश पर माह दिसंबर से सभी थाना/चौकी क्षेत्र में अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है । 1दिसम्बर से अब तक *90 स्थाई वारंटी तथा 116 गिरफ्तारी वारंटियों के वारंट तामिल* कर उन्हें न्यायालय हाजिर कराया गया है । इसी प्रकार लघु अधिनियम व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में बेतहाशा वृद्धि हुई है । इन 18 दिनों में *85 व्यक्तियों पर आबकारी एक्ट* के तहत कार्यवाही की गई । *47 व्यक्तियों को जुआ/सट्टा* में पकड़ा गया । अदतन बदमाश *35 व्यक्तियों पर 110 CrPC* की कार्यवाही की गई । शांति व्यवस्था भंग करने वाले *52 व्यक्तियों पर 151 CrPC* तथा *680 व्यक्तियों के विरूद्ध 107,116(3) CrPC* के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है ।
इसी प्रकार जिन थाना क्षेत्र अन्तर्गत निकाय चुनाव हो रहे हैं । उन थाना क्षेत्रों के लाइसेंसी शस्त्रों को जमा कराने का आदेश प्राप्त होने पर बैंक सुरक्षा तथा विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा में लगे लाइसेंसी शस्त्रों को छोड़ *253 लाइसेंसी शस्त्र* थाने में जमा कराया गया है । वहीं जिलादंडाधिकारी महोदय रायगढ़ के न्यायालय में *21 व्यक्तियों कोे जिला बदर* कराने की कार्यवाही की जा रही है । साथ ही सभी थाना/चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के गुंडा बदमाश व असामाजिक तत्व जो चुनाव दौरान शांति व्यवस्था भंग कर सकते हैं । उन्हें थाना/चौकी बुलाकर कड़ी समझाइश के साथ चेतावनी दी जा रही है कि शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जावेगी । इसके अतिरिक्त सायबर सेल द्वारा सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी की जा रही है । चुनाव दौरान गलत, भ्रामक और सनसनी फैलाने वाले मैसेज, फोटो, वीडियो आदि के मामले में जांच उपरांत सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
इसी परिप्रेक्ष्य में आज निकाय चुनाव में लगे सुरक्षाकर्मियों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा द्वारा रक्षित केन्द्र जाकर सुरक्षा ड्यूटी दौरान क्या करें, क्या ना करें इसकी जानकारी देते हुए ड्यूटी का पूर्वाभ्यास कराया गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button