उपनिरीक्षक डी के शास्त्री के खाते में एक और उपलब्धि
RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। शनिवार को आरपीएफ को एक सूचना मिली एक गांजा तस्कर हावड़ा मुंबई मेल से गांजा की खेप लेकर जा रहा है पहले से अलर्ट आरपीएफ टीम ने ट्रेन के स्टेशन पहुँचने पर तलाश शुरू की तो भारी मात्रा में जनरल कोच से पैकेट गांजा बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है । इस संबंध में रायगढ़ आरपीएफ थाना में पदस्थ और फिलहाल बिलासपुर आरपीएफ टास्क टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार शास्त्री ने बताया कि कल मुखबिर की गुप्त सूचना मिली कि 12810 हावड़ा मुबंई मेल में गांजा की तस्करी कर उसे लाया जा रहा है सूचना मिलते ही आरपीएफ की टास्क टीम अलर्ट हो गई मेरी टीम के प्रधान आरक्षक हरीश विश्वकर्मा ,ए के दुबे,एम कुमार,सोनू सिंह एवं महाना के साथ तस्कर को पकड़ने की योजना बनाई और पूरी टीम स्टेशन में फैल गई जैसे ही हावड़ा मेल सुबह सवा सात बजे बिलासपुर स्टेशन पहुँची टीम ने जनरल कोच में तलाशी शुरू कर दी तो हमारी टीम को गांजा एक बोरी में बंद मिला टीम ने गांजा के तस्कर के बारे में यात्रियों से पूछताछ भी की लेकिन तस्कर को आरपीएफ के विशेष टीम की भनक लग गई थी ट्रेंन के छूटने तक टास्क टीम स्टेशन में खड़ी रही लेकिन तस्कर नही मिला । दो किलो के 9 पैकेट में बंद गांजा जिसकी कीमत 90,000 को बरामद करने में अहम कामयाबी हासिल की है।