*✍️विवेक पाटले एवं टीम का सराहनीय पहल, आमलोगों के लिए चलाया गया ड्रिंकिंग वेन, मिलेगा एनर्जी ड्रिंक,ड्रिंकिंग वेन में एम्युनिटी बढ़ाने वाली नींबू पानी भी रहेगी उपलब्ध✍️*
RGH NEWS प्रशांत तिवारी चक्रधरनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले एवं उनके स्टाफ द्वारा इस समय चक्रधरनगर क्षेत्र में प्रतिदिन जरूरतमंदों को फूड पैकेट एवं ड्राई राशन का वितरण किया जा रहा है । वहीं आज टी.आई. चक्रधरनगर विवेक पाटले द्वारा तेज धूप में चौक चौराहों में ड्यूटी करने वाले जवानों एवं इस विषम परिस्थितियों में ड्यूटी करने वाले हॉस्पिटल एवं नगर निगम के स्टाफ जिन्हें रोज दुपहिया या पैदल दोपहर में घर लौटते देखा जा रहा है । ऐसे लोगों को चक्रधरनगर पुलिस द्वारा चलाई जा रही ड्रिंकिंग वैन जिसमें स्वच्छ पीने का पानी, ग्लूकोज वाटर के साथ ही प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली नींबू पानी व रूह अफजा शरबत रखा गया है जिसे चक्रधरनगर थाने का स्टाफ द्वारा जवानों और ऐसे लोगों को विभिन्न चौक चौराहों में उपलब्ध कराएगी ।
आज ड्रिंकिंग वेन के शुभारंभ पर पुलिस कार्यालय पहुंची जहां उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कार्यालय के कर्मचारियों को भी शरबत पिलाया गया ।