🔸ब्युटी पार्लर के संचालक पर जुर्माना के साथ एफ.आई.आर
RGH NEWS प्रशांत तिवारी पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा कल *दिनांक 05.05.2020* को शहर में सादी वर्दी में पुलिस स्टाफ द्वारा दुकानों के भीड़ का सर्वे गोपनीय तरीके से कराया गया था । लॉक डाउन के थर्ड फेस में लोगों को लॉक डाउन में कुछ शर्तों पर सुविधा दी गई है, इस सुविधा का कुछ लोग दुरुपयोग कर रहे हैं । शहर में कल चिन्हांकित किए दुकानों पर आज थाना प्रभारीगण अपने स्टाफ के साथ नगर निगम के अधिकारियों को साथ लेकर पहुंचे । कल की तरह आज भी कई दुकानों में दुकानदार और ग्राहक दोनों लापरवाह दिखे । दुकानदार द्वारा ग्राहकों में शारीरिक दूरी के लिये कोई इंतजाम नहीं किया गया था । ऐसी अवस्था देख *शहर के 13 दुकानों से ₹30000 जुर्माना* वसूल कर उन्हें कुछ दिनों के लिए *सील* किया गया है । ऐसे प्रतिष्ठान संचालकों को कड़ी चेतावनी पुलिस अधिकारियों द्वारा दी गई है कि लापरवाही की पुनरावृति किए जाने पर धारा 188 का एफ.आई.आर. संचालक के विरुद्ध दर्ज किया जावेगा ।
इसी प्रकार जिले के *थाना खरसिया क्षेत्रान्तर्गत 03, सारंगढ़ में 05 व घरघोड़ा में 04 दुकानों* में अनियमितता पायी गई जिन्हें सील किया गया है । वही सारंगढ़ थाना क्षेत्र में 05 दुकानों को सील किया गया है जिसमें एक ब्यूटी पार्लर का संचालक नियमों के विरुद्ध दुकान खोलें ग्राहकों को पार्लर में सुविधा मुहैया करा रहा था । ब्यूटी पार्लर के संचालक के विरुद्ध *धारा 188 भादंवि* की कार्यवाही की जा रही है ।
एडिशनल एसपी श्री अभिषेक वर्मा ने बताया कि यह कार्यवाही लगातार शहर और तहसील स्तर पर जारी रहेगा । पुलिस स्टाफ पेट्रोलिंग एवं सादी वर्दी में दुकान को चेक करने लगाया गया है ।