RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। रायगढ़ की सड़कों में अनावश्यक रूप से लोग ना घूमें इसके लिए एसडीएम रायगढ़ आशीष देवांगन और सीएससी अविनाश सिंह ठाकुर ने डंडा थाम लिया है। कोरोना वायरस के इस संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन और पुलिस की टीम मुस्तैदी से भ्रमण कर रही है और अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों पर सक्ति के साथ निपट रही है। बार-बार समझाइस के बाद भी नहीं मानने की स्थिति में सक्ति भी दिखाई जा रही है। आज बिग बाजार के सामने अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को समझाइश दी गई और साथ ही चेतावनी भी दी गई कि आगे से अनावश्यक घूमे तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम और सीएसपी की जोड़ी लगातार पूरे शहर के क्षेत्रों का भ्रमण कर रही है और लॉकडाउन का पालन कराने हेतु चौकन्नी भी है।