चार वाहनों को जप्त कर कार्यवाही जारी
RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। कोरोना महामारी संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन है इस दौरान अति आवश्यक सामग्री जैसे राशन दवाई सब्जी दूध आदि कुछ समय के लिए दुकानें खोली जा सकेंगे राशन पर मिले छूट का फायदा उठाते हुए कुछ लोग इसके दुरुपयोग भी करने लगे हैं ऐसा ही एक मामला रायगढ़ के स्टेशन चौक में देखने को मिला जहां स्वीट कॉर्नर नामक एजेंसी से चार पिकअप वाहनों में राशन सामग्री वितरण की पर्ची गाड़ी में चिपका कर उसके स्थान पर नकली कोल्ड ड्रिंक्स सहित फर्जी सामग्री का सप्लाई किया जा रहा था जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से एसडीएम आशीष देवांगन ने नायब तहसीलदार विक्रांत राठौर एवं नापतोल अधिकारी पाल सिंह लहरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर कार्रवाई के लिए भेजा मौके पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित सामग्री लोड करते हुए पाया गया यहां तक कि सामग्री का बिल भी वितरण के दौरान जारी नहीं किया जा रहा सभी सामग्रियों की पैकिंग पर मैन्युफैक्चरिंग दर एवं अन्य डिटेल भी नहीं मिला प्रशासन की टीम द्वारा इस पर कार्रवाई करते हुए सामग्री एवं चार वाहनों को जप्त किया है साथ ही दुकान को सील कर अग्रिम कार्रवाई जारी है।