मजदूर स्पेशल ट्रेन राज्य सरकारो की मांग पर शुरू रायगढ़ में स्पशेल ट्रेन का नही है स्टापेज
RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। लॉक डाउन दो की कल की समय सीमा पूर्ण हो जाने के बाद एक मई शुक्रवार को ही केंद्र सरकार से नई गाइड लाइन और 4 मई से लॉक डाउन दो हफ्ते 17 मई तक बढ़ाने के केंद्र सरकार के आदेश आने के बाद प्रदेश और जिले के मजदूरों को देश भर से उनके ग्रह ग्राम भेजने केंद्र सरकार ने लेबर स्पेशल ट्रेन हर राज्य की मांग पर चलानी शुरू कर दी है । ये ट्रेन राज्य सरकार की मांग पर रेल मंत्रालय के द्वारा शुरू की जा रही है इन ट्रेनों का स्टापेज रायगढ़ रेल्वे स्टेशन में नही दिया गया है ये ट्रेनें बिलासपुर और रायपुर से ही छूटेंगी । इस संबंध में रायगढ़ आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी टीआई एम एल यादव ने बताया कि लॉक डाउन तीन के आदेश आते ही कई राज्यो में फसे हुए मजदूरों,छात्रों,तीर्थ यात्रियों को उनके गंतव्य ग्राम ,जिला,राज्य तक पहुँचाने के लिए केंद्र सरकार ने लेबर स्पेशल ट्रेन एक मई शुक्रवार को 6 ट्रेन रवाना की गई । जिसमें तेलंगाना से हटिया /रांची , और कोटा से हटिया स्टूडेंट्स स्पेशल ट्रेन जो रायगढ़ में बिना रुके चली गई । ये नान स्टाफ ट्रेन में छूटने वाले स्टेशन से गंतव्य तक के किसी भी स्टेशन में मजदूरो को चढ़ने उतरने के लिए नही दिया गया है मजदूरों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ के द्वारा स्काटिंग करते हुए सोशल डिस्टेंट्स का पालन करवाते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के उपाय किये जा रहे है सभी मजदूरों का छूटने वाले स्टेशन में मेडिकल जांच कर सेनेटाइजेशन करवाकर कर मास्क अनिवार्य कर बैठाया जाएगा ऐसा ही गंतव्य स्टेशन पर ट्रेन के पहुचने पर पुनः मेडिकल जांच कर मजदूरों को उनके ग्रह ग्राम सुरक्षित पहुँचाया जायेगा।तथा आम यात्रियों के लिए 17 मई तक ट्रेनों को रेल मंत्रालय ने स्थगित रखा है । रायगढ़ रेलवे स्टेशन में मजदूर अनावश्यक न आये नही तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी । चूंकि किसी भी मजदूर स्पेशल ट्रेन का रायगढ़ में स्टापेज नही दिया गया है। इसको देखते हुए रायगढ़ रेल्वे स्टेशन में आरपीएफ और जीआरपी के द्वारा अधिक सतर्कता बरती जा रही है ।