RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ। लॉक डाउन में निगम आयुक्त राजेन्द्र गुप्ता के दिशा निर्देश पर राजस्व अधिकारी शिव यादव एवं उनकी टीम के द्वारा नगर निगम के इतिहास में पहली बार एक दिन में 34 लाख रुपए की कर वसूली हुआ एवं इससे दो दिनो से 15 लाख और 16 लाख की वसूली की गई थी तथा इसके पुर्व 3 दिन में 64 -65 लाख रुपए कर वसूली की जा चुकी है एक ओर जहां कोरोना कोविड 19 के संक्रमण से पूरा देश जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर लोगों में कर के प्रति गंभीरता देखी गई है कोरोना महामारी में निगम के संपति कर, समेकित कर,जल कर, यूजर चार्ज की तिथी को 31 मार्च से बढ़ाकर 15 मई कर दी गई है जिससे करदाताओं को कुछ राहत मिली है करदाताओं की सुविधा के लिए महापौर के आदेश पर आयुक्त ने शहर के सभी वार्ड कार्यालय को निगम की कर वसूली के लिए खोल दिया ताकि करदाता को इतनी दूर कार्यालय में आकर भीड़ का सामना ना करना पड़े तथा कोरोना महामारी से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंस बनी रहे सभी वार्ड कार्यालय सुबह 9:00 से 1:00 बजे तक कर वसुली का कार्य किया जाता है नगर निगम की संपत्ति बढ़ने पर आयुक्त ने राजस्व अधिकारी शिव यादव एव उनकी समस्त टीम को उनके उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा की एवं कहा कि इसके पहले भी 3 दिनों में निगम की आय में वृद्धि हुई है तथा समस्त प्रकार के कर जैसे संपत्ति कर समेकित कर, जल कर, यूजर चार्ज की वसूली 64 -65 लाख रुपए हो वसूला गया है ! नीगम ने लाकडॉउन में इस माह एक करोड़ से ऊपर की कर वसूली की है।