RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। कोतरा रोड थाना अंतर्गत ग्राम गोरा में एक बेकाबू पिकअप के पलटने से 12 लोगों के घायल होने की सूचना मिली सूचना मिलते ही कोतरा रोड थाना प्रभारी युवराज तिवारी मौके पर दल बल के साथ पहुंचे और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर मानवता की मिसाल पेश की बताया जा रहा है कि 12 से ज्यादा लोगों को लेकर तेज रफ्तार जा रही पिकअप ग्राम गोरा के पास पलट गई और लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिसका इलाज जारी है ग्रामीणों की माने तो कोतरा रोड थाना प्रभारी युवराज की मुस्तैदी के कारण घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाकर उनके जान माल की रक्षा में उठाए गए कदम की लोग तारीफ कर रहे हैं इस घटना के संबंध में
एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि लगभग 12 की संख्या में घायलों को कोतरा रोड थाना पुलिस द्वारा अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है पुलिस जांच कर रही है जो भी दोषी होगा उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।