RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। कोतरा रोड थाना प्रभारी युवराज तिवारी एवं उनकी टीम द्वारा रेड कार्रवाई करते हुए धनागर के पास से लगभग 50 लीटर महुआ दारू एवं दारू बनाने के लिए बर्तन सहित आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई पर तिवारी ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें मादक सिदार पिता मकरध्वज 26 वर्ष से 4 लीटर, शंकर उरांव पिता मंगलू उम्र 21 वर्ष से 4 लीटर, बसंत महिष पिता पालूराम उम्र 35 वर्ष से 10 लीटर एवं अंजनी चौहान बेवा डहरु राम उम्र 45 वर्ष से 10 लीटर सभी निवासी धनागर से महुआ शराब की जब्ती करते हुए गिरफ्तार किया है।
इस तरह से अवैध शराब विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए लॉक डाउन के दौरान शासकीय शराब दुकानों की बंदी के कारण अवैध शराब की बिक्री की लगातार शिकायत आ रही थी।
जिस पर एसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश में कोतरा रोड थाना प्रभारी युवराज तिवारी एंड टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।