( RGH NEWS ) दिनांक 28.01.2020 की शाम कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली 19 वर्षीय युवती अपने पति के साथ स्कूटी से जमुनाईन चौक के पास स्वेटर खरीदने आयी थी । शाम करीब 19.30 बजे जमुनाईन चौक के पास युवती को उसका पति सड़क के इस पार छोड़कर कुछ सामान लेने रोड़ के उस पार गया था । उसी समय स्कार्पियो वाहन HR 13 L 2344 में दो व्यक्ति आये और युवती के पास गाड़ी खड़ी कर उसे अपने पास बुलाये, कुछ काम होगा सोचकर युवती उनके पास गई तो एक व्यक्ति युवती को गाड़ी में जबरन बिठाकर जमुनाइन चौक से शहर की ओर भागने लगा, जिसे देख युवती का पति स्कार्पियो का पिछा कर गद्दी चौक के पास राहगीरों की मदद से उन्हें रोकवाया । वहीं उनका नाम पूछने पर महेन्द्र पाल तथा सुनील बताये , जिन्हें लोगों ने समीप के थाना कोतवाली में वाहन समेत सुपुर्द किये । घटना की रिपोर्ट पीडिता द्वारा थाना चक्रधरनगर में किये जाने पर आरोपीगण के विरूद्ध अप.क्र. 32/2020 धारा 354,366,511,34 भादंवि का अपराध दर्ज किया गया । आरोपी 1- महेन्द्रपाल शर्मा पिता उमीलाल शर्मा 52 साल 2- सुनील कुमार कंकरवाल पिता गनपत सिंह कंकरवाल उम्र 40 साल दोनों निवासी उचाना तहसील नरवाना जिन्द हरियाणा हाल मुकाम सांई एक्लेव्य गोरखा कोतरारोड़ को आज रिमांड पर भेजा गया जिन्हें जेल वारंट पर जेल दाखिल कराया गया है ।