RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़।बहुप्रसिद्ध खुले आसमान के नीचे तपस्यारत शिवभक्त बाबा सत्यनारायण के तपस्यास्थली कोसमनारा में आज शिवरात्रि पर्व पर शिवभक्तों का तांता लगा रहा,सुबह से ही शिवभक्तों का इस तपस्यास्थली में पहुचना शुरू हो गया था। हजारों लोगों की भीड़ बाबा सत्यनारायण जी के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी, वहीं श्रद्धालुओं ने शिवजी जी का जलाभिषेक कर बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। बाबा धाम कोसमनारा में महाशिवरात्रि तथा सावन माह में महाभण्डारे का आयोजन किया जाता है।आज आयोजित महाभण्डारे में हजारों लोगों ने अन्न प्रसाद ग्रहण किया