( RGH NEWS ) प्रशांत तिवारी रायगढ़। कोतरा रोड, थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि आज रात में भगवानपुर के पास एक ट्रेलर चालक ने जैसे ही ब्रेक लगाया वैसे ही उसमें लोड पूरा एंगल आगे खिसक कर केबिन में टकरा गया। ड्राइवर खतरा भांपते हुए ट्रेलर से कूद गया और जिससे उसको चोट आई लेकिन वह खतरे से बाहर है। जबकि इस घटना के बाद ट्रेलर के कई टुकड़े हो गए। अच्छी बात यह रही कि जब घटना घटित हुआ तब रात थी। जिसके कारण ट्रैफिक नहीं थी अन्यथा गम्भीर घटना घटित हो सकती थी। बहरहाल इस एक्सीडेंट से टेलर में लोड जिंदल का एंगल टेलर का केविन सब अलग हो गया और पीछे का डाला अलग हो गया। बताया जा रहा है कि रोड खराब होने के कारण ड्राइवर ने ब्रेक लगाया था।