RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़ ब्रेकिंग। लॉक डाउन के दौरान एटीएम ब्रेक । दो में से एक आरोपी को चक्रधरनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार। एक अन्य आरोपी फरार। चक्रधर नगर थाने क्षेत्र बोइरदादर के एटीएम को बीती रात तोड़ा गया। सटर एवं एटीएम के पैनल बोर्ड को तोड़ा कैश ले जाने में नाकामयाब रहे आरोपी।
आपको बता दें कि यह एटीएम बोइरदादर रोड में स्टेडियम के आगे इस्थित है रात लगभग 3:00 बजे एटीएम के भीतर से कुछ आवाज आ रही थी जिसकी सूचना लोगों ने चक्रधर नगर थाने की पुलिस को दी जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एटीएम का शटर खोला तो वहां एक आरोपी एटीएम के पैनल बोर्ड को तोड़ चुका था ऐसे में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसका एक अन्य साथी पुलिस पार्टी को देखकर फरार हो गया है जिसकी तलाश जारी है। पकड़ा गया 19 वर्षीय आरोपी जूट मिल क्षेत्र का बताया जा रहा है। इसके पहले भी कई मामलों में इसकी संलिप्तता की बात सामने आ रही है बहरहाल पुलिस पड़ताल कर रही है कि यह अन्य किस के मामले में शामिल रहा है।