(RGH NEWS) आज दिनांक 29.01.2020 को थाना छाल में आवेदक/पीड़ित राजेश गुप्ता पिता आदित्य प्रसाद गुप्ता उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम कुडेकेला द्वारा दिनांक 28.01.2020 की रात्रि बी.डी.सी., पंच, उनके भाई तथा समर्थकों द्वारा घर घुसकर मारपीट करने की रिपोर्ट आवेदन देकर दर्ज कराया गया है ।
रिपोर्टकर्ता ने बताया कि दिनांक 28.01.2020 की रात्रि करीब 00.30 बजे संजय गुप्ता , प्रवीण गुप्ता, राकेश गुप्ता, विजय गुप्ता हाथ में डंडा, राड लेकर जबरन दरवाजे को धक्का मारकर घर अंदर घुस गए और पुरानी रंजिश को लेकर रायगढ में जो केस चल रहा है वापस करवा दो नही तो ठीक नही होगा कहकर जान से मारने की धमकी देकर इससे मारपीट किये और घर के सामनों को फेंककर बाहर खड़ी गाडियों को तोड़फोड़ किये और थाने में रिपोर्ट न करने की धमकी देकर चले गए जिस संबंध में आज पीड़ित द्वारा आवेदन दिये जाने पर आरोपीगण संजय गुप्ता , प्रवीण गुप्ता, राकेश गुप्ता, विजय गुप्ता के विरूद्ध अप.क्र. 22/2020 धारा 458,294,323,506,427,190,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है ।