RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। बटमुल आश्रम साल्हेओना में पिछले डेढ़ साल से रहकर रसोई का काम करने वाले चंद्रकुमार ने रसोई कक्ष जहां वह रहता था, कमरे के म्यार में धोती को फांसी बनाकर लटक गया।10 मार्च को होली के दिन आश्रम के सभी भक्तों को दोपहर 3 बजे खाना खिलाने के बाद वह रसोई कक्ष में ही फांसी लगा ली। आश्रम के महंत दुष्यन्त बाबा ने बताया कि जब वह रसोई कक्ष गया तो दरवाजा अंदर से बंद था,आश्रम के अन्य सदस्यों के साथ दरवाजा में बंधे रस्सी को कटवा कर जब अंदर गए तो चंद्रकुमार म्यार में झूल रहा था। आश्रम के ट्रस्टियों को सूचना दी गयी तथा चक्रधर नगर थाने में सूचना दी गई। वही चंद्रकुमार के परिजनों को सूचित किया गया।मृतक बाबा बिलासपुर जिले के रतनपुर क्षेत्र के रिंगवार गांव का है ।उसके परिजनों की उपस्थिति में आज शव को उतारा गया तथा विधिवत पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक ने सोसाइट नोट में लिखा है कि वह अपने इच्छा से प्राण दे रहा है तथा पुलिसिया कार्यवाही में किसी भी आश्रम भक्तों को नहीं सताने का उल्लेख किया है।