RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का तीन दिवसीय आयोजन होना है। इस कार्यक्रम को स्वास्थ्य,शिक्षा और महिला बाल विभाग तीनों के सहयोग से आयोजित होना बताया गया। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में डोर टू डोर फ्री में दवाई वितरण करने की बात कही गई है।कार्यक्रम के प्रभारी डॉ टीजी कुलवेद ने बताया कि रायगढ़ जिले के कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां फाइलेरिया के मरीज अधिक हैं जिसको देखते हुए हमने इसे गंभीरता से लिया, और इसके साथ ही जिले को कृमि मुक्ति करने की ठानी है। आज पूरे जिले में 2799 मरीज फाइलेरिया के हैं। फाइलेरिया हाथ,पैर के अलावा हाइड्रोसील और स्तन कैंसर में भी देखा गया है।इससे ग्रसित मरीज इलाज के लिए संकोच करते हैं हम उन लोगों के साथ आमजन को जागरूक करने की कोशिश कर रहे है,और इस बीमारी की रोकथाम के लिए जन जागरण अभियान और फ्री में डोर टू डोर दवाई का वितरण किया जाना है। प्रदेश सरकार ने 7 जिलों को प्रमुखता से इस कार्यक्रम को आयोजित करने का निर्देश दिया जिसमें रायगढ़ जिला भी है। रायगढ़ के कुछ क्षेत्रों में फाइलेरिया हाथीपांव बीमारी अधिक देखी गई है। जिस पर काबूपाना और 2022 तक जड़ से खत्म करने की बात कही है।