भोपाल। मध्यप्रदेश में फिर से नाइट कर्फ्यू का आदेश जारी हुआ है। रात 11 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। नाईट कर्फ्यू 10 अगस्त तक लागू रहेगा। इसके साथ ही 10 तारीख तक छूट की समय सीमा बढ़ाई गई है।गृह विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी किया है। बता दें कि शनिवार को कोरोना के 22 नए संक्रमित मरीज मिले। कई दिनों बाद 20 का आंकड़ा पार होने से सरकार की चिंता बढ़ गई है।वहीं अब सरकार फिर से सख्ती अपनाई है। दूसरी ओर तीसरी लहर की आशांकाओं को ध्यान में रखते हुए गृह विभाग ने तत्काल नाईट कर्फ्यू का आदेश जारी किया है।