*✍️पैसेंजरों को झटका चलती ट्रेनों से रेलवे ने हटाई ये सुविधा….पढ़े पूरी खबर….*
नई दिल्ली. चलती ट्रेनों में भविष्य में रेलवे (Indian Railway) द्वारा उपलब्ध कराए गए वाई फाई (Wi-Fi) से मूवी या इंटरटेनमेंट का मजा लेने का सपना देख रहे पैसेंजरों को झटका है. रेलवे मंत्रालय (ministry of railways) फिलहाल चलती ट्रेनों में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध नहीं कराएगा. यह जानकारी सरकार ने संसद में दी गई है. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह यह सुविधा शुरू की गई थी, लेकिन अधिक खर्चीली होने और तकनीकी कारणों से सुविधा को बंद कर दिया गया है.रेलवे मंत्री अश्विनी वैषणव ने लोकसभा में दिए गए एक जवाब में बताया कि मंत्रालय ने सेटेलाइट कंप्यूनिकेशन टेक्नालाॅजी के जरिए चलती ट्रेनों में वाई फाई की सुविधा देने की योजना करीब दो साल पहले बनाई थी. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में वाईफाई आधारित इंटरनेट सुविधा हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस में शुरू की गई थी. इस दौरान देखा कि गया कि यह टेक्नोलॉजी अधिक खर्चीली है. इसमें इंटेंसिव कैपिटल के साथ रेकरिंग कास्ट की आवश्यकता होती है. जैसे कि बैंडविड्थ शुल्क जो इस प्रोजेक्ट को कॉस्ट इफेक्टिव नहीं बनाते हैं. अभी चलती ट्रेनों में वाई फाई इंटरनेट सेवाओं के लिए उपयुक्त और किफायती टेक्नोलाजी नहीं है. इसलिए इस सुविधा को फिलहाल ड्रॉप कर दिया गया है.