रायगढ़

*✍️नगर निगम ने की दर्जन भर दुकानदारों पर की कार्यवाही✍️*

 
 
RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। जहाँ एक ओर स्वक्षता अभियान जोर शोर से चल रहा है वही दूसरी ओर शहर के मुख्य स्थानों पर छोटे तथा बड़े व्यवसायी अपने प्रतिष्ठानों के सामने बाहर गंदगी का अतिक्रमण फैला कर बिमारियों को न्योता दे रहे है तो कई दुकानों में हानिकारिक प्लास्टिक पन्नी एव डिस्पोजल से बनी वस्तुओं का क्रय विक्रय किया जा रहा है, बार बार चेतावनी के बाद भी प्रतिष्ठानों एव अन्य स्थलों में खुले में गंदगियों एव प्लास्टिक का व्यवसाय धड़ल्ले से चल रहा है निगम आयुक्त राजेंद्र गुप्ता के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य अधिकारी भूपेश सिंह के द्वारा दुकानों में पूरी टीम के द्वारा गन्दगी फैलाने वाले दुकानदारों पर चालानी कार्यवाही की गई और प्रतिबंधित
पॉलिथीन रखने और बेचने वालो पर दुकानदारों से जब्ती भी की गई पूछे जाने पर आयक्त नगर पालिक निगम ने कहा कि यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
इस कार्यवाही में निगम आयुक्त राजेन्द्र गुप्ता के साथ ई.ई. अजीत तिग्गा, नजूल अधिकारी प्रतुल श्रीवास्तव, स्वास्थ अधिकारी भूपेश सिंह, स्वक्षता निरीक्षक राजेश पांडेय, स्वक्षता पर्यवेक्षक अरविंद द्विवेदी, मिशन प्रेरक प्रहलाद तिवारी शामिल थे।
इन ठेलो ओर प्रतिष्ठनो पर हुई कार्यवाही-
गांधी प्रतिमा के पास हानिकारक पॉलीथिन का उपयोग
1) दीपनारायण जायसवाल- 500/- फल विक्रेता
2) नीलेश जायसवाल – 500/- फल विक्रेता
3) संजय जायसवाल – 500/- फल विक्रेता
4)संतोष जायसवाल – 500/- फल विक्रेता
5) राजेश जायसवाल- 500/- फल विक्रेता
6) लक्ष्य नास्ता दुकान- 200/-
रामनिवास से गोपी टॉकीज रोड में प्रतिष्ठनो पर गंदगी एव हानिकारक पॉलिथीन का उपयोग
7) जगत इलेक्ट्रॉनिक – 500 गंदगी
8) लाईट हॉउस- 500 गंदगी
9) तुलसी होटल- 2000 गंदगी
10) बजरंग जूस- 500 गन्दगी
11) रतेरिया प्रोविजन- 5000 पॉलिथीन
12) अलंकार होटल- 2000 गंदगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button