RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। 2016 में हुए संबलपुरी बंगुरसिया दोहरे हत्याकांड मामले में रायगढ़ पुलिस ने उड़ीसा की ब्रजराजनगर निवासी अनूप कुमार साय पूर्व विधायक को हत्या के आरोप में 14 फरवरी को हिरासत में लिया था। सह आरोपी ड्राइवर बर्मन टोप्पो भी गिरफ्तार कर लिया गया है ।उनसे पूछताछ के बाद आज उड़ीसा में कुछ और लोगों को हत्याकांड से जुड़े सबूत और जानकारी के लिए नोटिस जारी किया है। जिसमें मृतक महिला की बड़ी भाभी और आरोपी पूर्व विधायक के भतीजा हैं
जिसमें उड़ीसा के पूर्व विधायक अनूप कुमार साय को हिरासत में लेकर कुछ और लोगों को रायगढ़ पुलिस आज उड़ीसा जाकर नोटिस जारी कर थाने में उपस्थित होने को कहा गया है जिसमें हत्या के दौरान उपयोग होने वाले वाहन के कागजात और मृतक महिला के संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए 2 लोगों को उड़ीसा जाकर नोटिस जारी किया गया है ।
Great content! Super high-quality! Keep it up! 🙂