( RGH NEWS ) रायगढ़ चुनावी महाभारत खत्म होते ही कल 6 जनवरी को नगर पंचायत अध्यक्ष पद के तीन दावेदार अब देखना यह की घड़ी के सुई तीनों पर आकर किस पर टिकती है अध्यक्ष पद के दावेदार में जो नाम निकल कर आ रहा है सुनीता मोहन विश्वकर्मा और मोहम्मद इकबाल भाई एवं हरि किशोर चन्द्रा इन तीनों ने अपने अपने दावेदारी पर खरा उतरने की कोशिश में लगे हैं
- गेजामुड़ा के पूर्व सरपंच लक्ष्मी नारायण पटेल एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेश शर्मा के नेतृत्व में किरोड़ीमल कांग्रेस जीती थी उसके बाद किरोड़ीमल में कांग्रेस 10 में बीजेपी 5 में अब देखना यह है किसके सर होती है अध्यक्ष पद का सरताज