( RGH NEWS ) रायगढ़। रायगढ़ के ग्राम देवरी के पास तालाब के पास झोपड़ी में मिली है। सुबह तालाब में नहाने के लिए गई महिला की लाश तालाब के पास झाड़ियों में मिलने से सनसनी फैल गई। जब काफी देर तक महिल वापस नही आई, तब खोजबीन के बाद महिला की लाश तालाब के करीब झाड़ियों में मिली। महिला के शरीर मे कई जगहों पर खरोच वगैरह के निशान भी दिखाई पड़ रही है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही महिला की मौत पर से सस्पेंस का पर्दा उठ सकेगा। मृत महिला का नाम गंगोत्री बघेल पति मनोहर बघेल 25 वर्ष के रूप में पहचान की गई है। महिला की लाश जिस तरह से तालाब के बाहर झाड़ियों में पाया गया है महिला के शरीर में कई निशान चोट के पाए गए है।
फिलहाल इस मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई है पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले की तह तक पहुंच जाने की बात कही जा रही है।