( RGH NEWS ) रायगढ़ लैलूंगा तहसील अंतर्गत ग्राम सलखिया निवासी सुधांशु पंडा ने सरपंच सहित कुछ ग्रामीणों पर उनके प्रधानमंत्री आवास जो निर्माणाधीन है को तोड़ने का आरोप लगाया है सुधांशु पंडा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में परिवार के साथ आकर ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा है कि उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृति मिली है जिसके लिए प्रथम किस्त की राशि 48000 मिल भी चुका है सुधांशु पंडा ने बताया कि उनके द्वारा लगभग डेढ़ लाख रुपए की लागत से अब तक कराए गए मकान निर्माण जो ढलाई की स्थिति में आ गया था उसे सरपंच एवं उनके 24 अन्य साथियों ने मिलकर तोड़ दिया इसके लिए उनके द्वारा पुलिस में भी फोन किया गया है पुलिस विलम्ब से पहुंची तब तक उनके निर्माणधीन मकान को तोड़ दिया गया। यहाँ तक कि उस प्लाट में स्थित 7 नग सागौन को भी काट कर ले गए हैं। सरपंच महादेव पैकरा द्वारा 10 हजार की मांग की गई है। जब उनके द्वारा नहीं दिया गया तो फर्जी शिकायत तहसीलदार को की गई और तहसीलदार ने उनकी शिकायत को भी खारिज कर दिया गया है। इसके बावजूद उनके घर को तोड़ दिया गया है। एसपी ने जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया