*✍️जेवरात चोर तथा चोरी की सम्पत्ति के दो खरीददार गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है✍️*
(RGH NEWS ) प्रशांत तिवारी जानकारी के मुताबिक दिनांक 05.02.2020 को पुलिस चौकी खरसिया में रिपोर्टकर्ता *दुर्गेश पटैल निवासी खैरपाली* रिपोर्ट दर्ज कराया कि *दिनांक 04.02.2020 को दोपहर करीब 02:00 बजे* अपनी पत्नी के साथ हालाहुली से वापस अपने घर खैरपाली जा रहा था, बारिश होने के कारण खैरपाली न जाकर अपने ससुराल मौहापाली जाने के लिये खरसिया के छपरीगंज पहुंचा । बारिश के कारण मोटर सायकल को बिक्की अग्रवाल के घर के पास गली में खड़ी कर दुर्गेश पटैल अपने ससुरालवालों मोबाईल पर बातचीत करने में व्यस्त होकर पैदल जाने लगा जिसे देखकर उसकी पत्नि पीछे-पीछे चलने लगी, इनका बैग मोटर सायकल में ही छूटा था । कुछ समय के बाद दुर्गेश ने अपनी पत्नि को मोटर सायकल से बैग लाने के लिये बोला तो मोटर सायकल में बैग नही था कोई अज्ञात चोर बैग चोरी कर भाग गया था, उस बैग में *01 सोने का माला (7 पदक का) वजन करीबन 10 ग्राम कीमती 32,000/- रूपये* तथा बैंक पास बुक रखा हुआ था, चोरी के रिपोर्ट पर थाना खरसिया चौकी खरसिया में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 67/2020 धारा 379 ताहि. दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
रिपोर्ट पश्चात चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंदकिशोर गौतम द्वारा घटना की तस्दीकी के लिये चौकी खरसिया से प्रधान आरक्षक चित्रांगद चंद्रा एवम स्टाफ को घटनास्थल रवाना किये । प्रधान आरक्षक चन्द्रा एवं स्टाफ द्वारा रिपोर्टकर्ता एवं आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना की तस्दीकी किये, घटना सही होने पर इसकी जानकारी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) खरसिया श्री पिताम्बर पटेल को दिया गया । एस.डी.ओ.पी. श्री पटेल एवं चौकी खरसिया पुलिस के सक्रिय सूचना तंत्र से संदेही विजय यादव के संबंध में जानकारी मिला कि, विजय एक सोने की माला बेचने की फिराक में है, जिसे चौकी स्टाफ द्वारा हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ किये तो उसने अपने पास एक पासबुक और बैग होना स्वीकार किया और बताया कि उसने चोरी किये हुए सोने की माला का 6 पदक अटल आवास खरसिया में रहने वाले *संतोष जायसवाल* को तथा 01 सोने का पदक चंदन तालाब खरसिया में रहने वाले *राजेश यादव* के पास बिक्री करना बताया । आरोपी के निशादेही पर दोनों चोरी की सम्पत्ति के खरीददारों से *07 सोने की पदक कीमती 20,000 रूपये* जप्त किया गया तथा प्रकरण में दोनों आरोपियों के विरूद्ध *धारा 411 भा.द.वि.* जोड़ी जाकर तीनो आरोपियों को आज न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
*गिरफ्तार आरोपीगण*-
1.विजय यादव पिता कुधरिया यादव उम्र 20 साल निवासी चंदन तालाब के पास चौकी खरसिया थाना खरसिया
2. संतोष जायसवाल पिता श्रीनाथ जायसवाल उम्र 42 सालनिवासी अटल अवास खरसिया
3. राजेश यादव पिता भवानी शंकर उम्र 28 साल निवासी चंदन तालाब के पास चौकी खरसिया थाना खरसिया