RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। अजाक थाना रायगढ़ में ग्राम भंवरपुर पोस्ट डबरा थाना बरमकेला के अमृत चौहान गांव के कुछ लोगों पर जाति सूचक गाली देकर मारपीट करने एवं उनके बीच बचाव करने वालों पर भी मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत प्रस्तुत किया है। शिकायत में अमृतलाल चौहान ने लिखा है कि 10 मार्च को अपने गांव के तालाब में स्नान करने गया था। जहां ग्राम डबरा के सूरज धनापत, विजय साहू, सागर बरेठ, बजरंग साहू, कैलाश पटेल, कैलाश साहू, पवन निषाद तालाब में महिलाओं के सामने अभद्र एवं अश्लील हरकत कर रहे थे, जिसे ग्राम के बबलू यादव, दुर्गेश पटेल द्वारा मना करने पर इनके साथ मारपीट कर जानलेवा हमला किया गया। इस बीच अमृत द्वारा बचाव की कोशिश की गई। लेकिन अमृत का आरोप है, कि उक्त आरोपियों द्वारा जाति सूचक गाली देते हुए उसे और उसके परिवार को मारपीट किया गया। जब गांव के लोग आए तो सभी तालाब से भाग गये। उक्त घटना की जानकारी ग्राम पंचायत डबरा के सरपंच को देने के लिए अमृत जा रहे थे उसी दौरान डबरा के सूरज धनापत, दीपक यादव, दिग्विजय साहू, संदीप साहू, नरेश पटेल, कैलाश पटेल, कैलाश साहू, पवन निषाद, सागर बरेठ, चेतक बरेठ, बजरंग साहू, गौरव द्वारा फिर से जानलेवा हमला कर दिया गया। जिस पर अमृत चौहान को गंभीर चोट पहुंची। अमृत चौहान ने अपनी शिकायत में लिखा है कि इस दौरान उसे बचाने आए विजय चौहान को भी गंभीर चोट लगी है यहां तक कि उसके परिवार को बचाने आए गोपाल लोहार, सुकलाल सिदार, भरत को भी डबरा निवासी अमृत साहू सुमित साहू भरत साहू अजय साहू संदीप साहू दिग्विजय साहू द्वारा जातिसूचक गाली देते हुए मारपीट की गई है। जिसके लिए अमृतसर चौहान ने आजाक खाने मैं शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। अमृत चौहान ने शिकायत में लिखा है कि उसका मेडिकल, उसके साथ ही विजय चौहान सुख सागर चौहान एवं रूपलाल लोहार का थाना प्रभारी बरमकेला द्वारा कराया जा चुका है।