( RGH NEWS ) रायगढ़। नगरी निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं। इसी को देखते हुए एसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा सैकड़ों की संख्या में पुलिस जवान दर्जन भर गाड़ियों में सवार होकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए उनके द्वारा यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि यदि असामाजिक तत्वों द्वारा नगरी निकाय चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित करने का प्रयास किया जाएगा तो पुलिस उनके विरुद्ध सख्ती से निपटेगी।
रायगढ़ नगर निगम के 48 वार्डों में 21 दिसंबर को चुनाव होना है और मतगणना 24 दिसंबर को संपन्न होगी। चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्वक हो को ध्यान में रखते हुए आज एसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर पूरे निगम क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च। शहर के चक्रधर नगर चौक, सुभाष चौक, सतीगुड़ी चौक, चांदनी चौक, केवड़ा बॉडी बस स्टैंट होते हुए पूरे रायगढ़ शहर का कर रहे हैं भ्रमण। नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए निकाला गया है मार्च। एसपी संतोष कुमार सिंह के कड़क तेवर को देखते हुए असामाजिक तत्वों में हड़कंप देखा जा रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि नगरी निकाय चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न होगा।