RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि प्रदेश में जितने भी चिटफंड कंपनियां हैं जो छत्तीसगढ़ के गरीब भोले भाले लोगों को चुना लगा गई है उन सभी पर हम सत्ता पर आते ही कड़ी कार्यवाही करेंगे।
छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ रायगढ़ ने जिला कलेक्टर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री के नाम उन चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। जो प्रदेश की भोली-भाली जनता के पैसे का छल पूर्वक रकम हड़प लिया है,जिन्हें वापस करने की मांग की है। रायगढ़ जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में सैकड़ों लोगों ने आकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है, और जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की है। लगभग 20 लाख निवेशक परिवारों का पैसा चिटफंड कंपनियों के द्वारा जमा कराया गया है, जिसकी जल्द से जल्द वापसी की मांग की है।