लोइंग ईंट भट्ठे में काम कर रहे 18 मजदूर निकल पड़े पैदल सतना के लिए
RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। राजू देवार के यहां लोइंग ईंट भट्ठे में काम करने वाले मध्यप्रदेश के सतना जिले के 18 मजदूर जिनमें 7 पुरूष ,5 महिलाओं के अलावा 6 बच्चे भी शामिल हैं ,काम खतम हो जाने व ठेकेदार द्वारा नही रखे जाने के कारण अपने गृह गांव मध्यप्रदेश सतना जिले के लिए लोइंग से पैदल ही निकल पड़े जिन्हें महापल्ली अंतरराज्यीय जांच बेरियर में ड्यूटी पर जाने वाले चक्रधर नगर थाने के सिपाही विश्वनाथ सिदार क्रमांक 734 ने चिटकाकानी गांव के पास देखा जो ओवरब्रिज पर बैठे हुए थे ।इसकी सूचना तत्काल थाना प्रभारी विवेक पाटले को देकर उनके दिशा निर्देश पर लोइंग अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा परीक्षण कराया गया तथा उंन्हे आवश्यक दवाइयां दी गई। खाने पीने की सामग्री भी दी गई।थाना प्रभारी विवेक पाटले व सिपाही विश्वनाथ सिदार की इस मानवीय पहल की सर्वत्र सराहना की जा रही है।