RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम चिकली में बच्चा चोरी के प्रयास का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है, कि एक बच्चा स्कूल से वापस घर जाने के लिए बाहर निकला वैसे ही दो युवकों ने उसे स्कॉर्पियो में बैठाने का प्रयास किया जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा। बच्चा चोरी के मामले की सूचना मिलते ही पुसौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को लेकर थाने में जांच में जुटी है। पुलिस द्वारा बताया जा रहा है, कि अभी मामले की जांच की जा रही है जांच उपरांत ही यह बताया जा सकेगा कि मामला बच्चा चोरी का है या नहीं। इसलिए अभी तक खबर की पुष्टि नहीं हो सकी है।