( RGH NEWS ) पूंजीपथरा पुलिस द्वारा दिनांक 04.01.2020 के रात्रि 23.30 बजे पेट्रालिंग दौरान नलवा स्टील प्लांट के गेट के सामने तराईमाल पर दो ट्रेलर वाहन को लवारिश हालत में खड़ी पाकर धारा 102 जा0फौ0 के तहत कार्यवाही किया गया था । जप्त एक ट्रेलर वाहन में *CG15 AC 5001* लिखा हुआ था , पूंजीपथरा पुलिस द्वारा उक्त वाहनों के संबंध में जिला परिवहन कार्यालय रायगढ से जानकारी प्राप्त किया गया जो CG 15 AC 5001 नम्बर की वाहन सूरजपुर निवासी महिला के नाम से दर्ज होना पाया गया जबकि रजिस्ट्रेशन ट्रेलर नम्बर के वाहन का चेचिस नम्बर व इंजन नम्बर भिन्न था । जप्त ट्रेलर के चेचिस व इंजन नम्बर से गाडी *वाहन स्वामी दीपक कुमार पिता राजेश प्रसाद निवासी गोरखा रायगढ* के नाम से पंजीकृत होना पाया गया । जो वाहन स्वामी दीपक कुमार द्वारा पंजीकृत *ट्रेलर क्रमांक CG13 LA 4259* का पंजीयन है जिसे वाहन स्वामी द्वारा विलुप्त कर ट्रांसपोर्टर *त्रिलोचन पटनायक संचालक मेघा ट्रांसपोर्ट शारदा मंदिर चौक लिबरा* एवं *वाहन चालक सुमन गुप्ता* के साथ बेईमानी से संपत्ती प्राप्त करने के नियत से कोयला परिवहन किया जा रहा था । आरोपियों के विरूद्ध थाना पूंजीपथरा में अपराध क्रमांक 12/2020 धारा 420, 467, 468, 120-B, 34 भा0द0वि0 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।