"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – *✍️खुद को मंत्री के PA का रिश्तेदार बताकर पत्रकार को दी धमकी, सारंगढ़ थाने में की गई शिकायत✍️*
रायगढ़

*✍️खुद को मंत्री के PA का रिश्तेदार बताकर पत्रकार को दी धमकी, सारंगढ़ थाने में की गई शिकायत✍️*

RGH NEWS प्रशांत तिवारी  सारंगढ के पत्रकार प्रकाश तिवारी को समाचार छापने मंत्री के पीए का रिश्तेदार बताया की उनको एक व्यक्ति ने अपना नाम डोलू पटेल बताते हुए मोबाईल नंबर से फोन करके निपटा देने की धमकी देते हुए कहा कि मैं मंत्री उमेश पटेल के असिस्टेंट नेहरू पटेल का भांजा हूँ । तुम पटवारियों के विरुद्ध कुछ मत करो नहीं तो परिणाम अच्छा नहीं होगा। क्योंकि इनमें से एक तो मेरी भांजी है तथा मैं उसको 4 साल के अंदर में तहसीलदार बनाने वाला हूँ …। तुम एसडीएम व तहसीलदार की भी बात मत करो मैं तो उनका भी स्थानांतरण 10 दिनों के भीतर यहाँ से कहीं और करा दूंगा

दरअसल मामला कुछ इस प्रकार है कि सारंगढ क्षेत्र के हल्का नंबर 46 की पटवारी अनिता पटेल पर ॠण पुस्तिका व खाता दुरूस्त करने के नाम बारह हजार रूपया लेकर भी काम नहीं करने की शिकायत क्षेत्र के ग्राम खरवानी बडे के एक ग्रामीण धनीराम सिदार ने तहसील मुख्यालय सारंगढ के आवक जावक शाखा में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नाम दिया है । इसकी जानकारी पत्रकार प्रकाश तिवारी को ग्रामीण धनीराम सिदार ने दिया जिसकी जानकारी प्रकाश तिवारी ने अपने वरिष्ठों व अध्यक्ष को दिया। जिस पर वरिष्ठों ने उक्त पटवारी अनिता पटेल को फोन करके मामले के बारे में पूछने पर पटवारी ने बताया की कृषक धनीराम सिदार से उसने कोई भी पैसा नहीं लिया है। इसी तारतम्य में विगत रात्रि को प्रकाश तिवारी को रात्रि 10:13 बजे फोन करके उक्त व्यक्ति द्वारा धमकाया गया है ।

फिलहाल कहां से जुड़ा है इसका तार

बहरहाल इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए प्रकाश तिवारी ने उक्त नंबर को सर्च कराया तो उसका नाम डोलनारायण पटेल रायगढ बता रहा है तथा इसके सम्बंध में प्रकाश तिवारी ने मामले की शिकायत सारंगढ थाने में लिखित में करते हुए मामले में कार्यवाही करते हुए सुरक्षा प्रदान करने की मांग भी की है।

इस विषय में मेरा चर्चा हुआ तो उमेश पटेल ने कहा कि पत्रकार को धमकी देने वाले को बख्शा नहीं जाएगा

इस संबंध में जब हमारी चर्चा प्रदेश के युवा एवं खेल मंत्री उमेश पटेल से हुई तो उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी व्यक्ति का उनके पीए या उनसे कोई संपर्क या संबंध नहीं है। जिस व्यक्ति के द्वारा इस प्रकार की धमकी दी गई है वह उनके पीए एवं उनके नाम का दुरुपयोग कर रहा है । इस पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए फर्जी संबंध बताकर पत्रकार को धमकी देने वाले व्यक्ति के विरुद्ध अपने पीए के माध्यम से एफआईआर दर्ज कराने की भी बात कही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button