( RGH NEWS ) प्रशांत तिवारी रायगढ़। आज कलेक्ट्रेट के सामने एक अजीब नजारा देखने को मिला। सतीश अग्रवाल मालखरौदा जांजगीर चांपा निवासी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय रायगढ़ के सामने अपनी चीता खुद बनाकर आत्मदाह करने की कोशिश कर रहा था,तभी चक्रधर नगर पुलिस ने उसे अपने हिरासत में लिया है।
मालखरौदा निवासी सतीश अग्रवाल की बहन खरसिया निवासी जिसकी जमीन पर विजय सर्राफ सोनार ने कब्जा कर रखा है। इसकी शिकायत इनके परिवार के द्वारा कई बार जिला कार्यालय, तहसील कार्यालय में कर चुके हैं, उसके बावजूद सोनार ने अब तक जमीन खाली नहीं की है।
जिससे तंग आकर उसने आज रायगढ़ कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने खुद की चिता बनाकर आत्मदाह करने की कोशिश कर रहा था, जिसे चक्रधर नगर थाने में लाया गया और आगे की कार्यवाही की जा रही है।