(RGH NEWS ) प्रशांत तिवारी रायगढ़। खनिज विभाग डरा हुआ है, उसे पुलिस का प्रोडक्शन शायद सही तरीके से नहीं मिल पा रहा है। यही कारण है कि विभाग के अधिकारी अवैध उत्खनन क्षेत्रों में जाने से डरते हैं बाहर ऑल मुद्दा अभी यह नहीं है अभी ईट भट्टों की बात हो रही है यह लाल ईंट के भट्टे जो रायगढ़ शहर से कुछ किलोमीटर दूर से ही दिखाई देने लगते हैं इन ईट भट्ठों तक भी खनिज विभाग की टीम नहीं पहुंच पाती है। यद्यपि अवैध रूप से संचालित इन लाल ईंट के भट्टों की जानकारी विभाग के पास पहले से मौजूद है और मीडिया के माध्यम से भी इन्हें जानकारी लगातार मिल रही है
क्या कहते हैं खनिज माइनिंग इंस्पेक्टर
लेकिन जब इनसे कार्रवाई की बात पूछी जाती है तो यह कहा जा रहा है कि लिखित में शिकायत इनके पास नहीं है आखिर इन्हें भी तो कोई आधार चाहिए जिस पर यह कार्रवाई कर सकें।
आखिरकार कब मुहूर्त निकलेगा खनिज विभाग के अधिकारियों का
रायगढ़ से किरोड़ीमल रोड पर एक साथ कई ईट भट्टे लगे हुए हैं जो खनिज विभाग और पर्यावरण विभाग दोनों की ओर से मिली खुली छूट की दास्तान बता रहे हैं। जब इस बात की जानकारी खनिज विभाग के अफसरों को दी गई तो उनका कहना है कि शिकायत लिखित में हो तो ज्यादा अच्छा होता उन्हें भी एक आधार चाहिए।
आए एक पहल और देखते हैं
किरोड़ीमल उच्चभिट्ठी के पास खनिज विभाग को चुनौती देते हुए खुले आम लाल ईट का भट्टा लगाकर अवैध ईटा बेचा जा रहा है। जो की गैर कानूनन है।