रायगढ़

*✍️क्रिकेट में बड़ी सफलता, ममता का चयन रणजी कैंप में….अभ्यास मैचों के साथ होगा टीम का चयन…*

RGHNEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। जिला क्रिकेट संघ के प्रयास से जिले के महिला एवं पुरूष खिलाडिय़ों को लगातार राज्य क्रिकेट में स्थान मिल रहा है। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ महिला रणजी टीम के लिए रणजी कैंप में रायगढ़ की ममता भगत का चयन किया गया है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि महिला रणजी टीम के लिए पिछले दिनों ट्रायल राजधानी में लिया गया था जिसमें शानदार प्रदर्शन के चलते जिले की ममता भगत का चयन रणजी टीम के पूर्व अभ्यास मैच हेतु किया गया है। ममता के चयन पर संघ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय, कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, वरिष्ठ खिलाड़ी संतोष मिश्रा, महेश्वर मिश्रा, पंकज बोहिदार, जफर उल्लाह सिद्धिकी, अभिषेक गुप्ता, महेन्द्र साव, किशोर पटनायक, अम्पायर विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा आदि ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है।
*13 से खेले जाएंगे मैच*
अभ्यास मैंच के लिए छत्तीसगढ़ की महिला खिलाडिय़ों का ट्रायल लेकर चार टीमें बनाई गई हैं जो आपस में मैच खेलेंगी। इन मैचों में प्रदर्शन के आधार पर खिलाडिय़ों का चयन रणजी महिला टीम के लिए होगा। चार टीमें सीएससीएस नॉर्थ, साउथ, ईस्ट और वेस्ट बनाई गई है। इनके बीच 1& अगस्त से 16 अगस्त तक मैच खेले जाएंगे। जो कि दुर्ग, भिलाई में होंगे। ममता भगत 10 अगस्त को दुर्ग के लिए रवाना होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button