RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़ छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस को लेकर सरकार अलर्ट मूड में दिख रही है देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ रहे संदिग्धों को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने किया आदेश जारी किया है कि अब नगरीय निकाय क्षेत्रों में स्थित समस्त माल चौपाटी बाजार या अन्य स्थानों पर जहां चाट पकौड़ी फास्ट फूड तथा अन्य खाद्य वस्तुओं के विक्रय हेतु अस्थाई थे लेते आदि लगाए जाते हैं उन्हें अग्रिम आदेश तक तत्काल बंद कराने का निर्देश जारी हुआ है नगरी क्षेत्रों में स्थित छात्रावास में छात्रों को किराए पर उपलब्ध कराए जाने वाले पीजी को भी खाली कराए जाने का निर्देश हुआ है आदेश में यह भी लिखा गया है कि उनके निवास करने वाले छात्र-छात्राओं के बाहर आने जाने हेतु किया जावे इस आदेश को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टर समस्त आयुक्त नगर पालिक निगम एवं समस्त नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद नगर पालिका परिषद नगर पंचायत छत्तीसगढ़ को निर्देशित करते हुए इसे कड़ाई से पालन करते हैं करने हेतु लिखा गया है।