RGH NEWS प्रशांत तिवारी कोरोना के इस तीसरे चरण को सिलसिलेवार तरीके से समझने की ज़रूरत है. जहां से इस वायरस की शुरुआत हुई, उसी चीन ने कोरोना के तीसरे चरण को सबसे पहले झेला. जहां सबसे ज़्यादा मौतें इसी तीसरे स्टेज पर हुईं थी. जिस स्टेज पर इस वक्त दुनिया के कई देश कोरोना से पनाह मांग रहे हैं.
दुनिया को क्यों है कोरोना की थर्ड स्टेज से ख़ौफ?
कोरोना के चलते भारत में आने वाले दो हफ्ते काफी अहम माने जा रहे हैं. अब सवाल ये है आखिर आने वाले दो हफ्तों में क्या होगा? क्यों अगले दो हफ्ते इतने अहम है कि डब्लूएचओ समेत तमाम दुनिया की नजऱें भारत पर लगी हुई हैं. तो आपको बता दें कि कोरोना की जिस तबाही से दुनिया के बड़े बड़े देश गुजऱ चुके हैं या गुजर रहे हम उससे बस चंद दिन की दूरी पर हैं. सरकार की सजगता और हमारी सतर्कता अब तय करेगी कि हम इस मुसीबत को दावत दें. या उसे आने से पहले ही टाल दें. क्योंकि जिन अगले दो हफ्तों की बात हो रही है. वो कोरोना की जानलेवा थर्ड स्टेज है. जिसमें पहुंचने के बाद फिर हालात को संभाल पाना तकरीबन नामुमकिन हो जाता है.