( RGH NEWS ) पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा नगरीय निकाय चुनाव के पूर्व थाना/चौकी प्रभारियों को प्रतिबंधक, लघु अधिनियम की कार्यवाही अधिक से अधिक करने के साथ शस्त्र लाइसेंसों की सघन जांच, सजायाफ्ता, संदिग्ध बदमाशों की चेकिंग बढ़ाने तथा उदंड प्रवृत्ति के लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं निर्देशों के पालन में आज दिनांक 01.12.19 को नगर पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री एस.एन. सिंह, प्रधान आरक्षक श्यामदेव साहू व कोतवाली स्टाफ द्वारा मुखबीर सूचना पर शाम करीब 5:30 बजे आशीर्वादपुरम कॉलोनी के रोहितास नेहरा के मकान पर जुआ रेड की कार्यवाही किया गया । इस दौरान सात जुआरी (1) नेत्रानंद पटेल पिता धनीराम पटेल उम्र 37 वर्ष निवासी रुक्मणि विहार थाना थाना कोतवाली (2) महेंद्र कुमार पटेल पिता श्री लखन लाल पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी राजीव नगर स्थाई निवासी ग्राम बुडबुडा थाना पूंजीपथरा (3) खीर सागर नायक पिता निरंजन नायक उम्र 35 वर्ष निवासी सुरी थाना पुसौर (4) जागेश्वर महाजन पिता भरत महाजन 45 साल निवासी मालीपारा थाना चंद्रपुर जिला जांजगीर चांपा (5) ताराचंद पटेल पिता केदारनाथ पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी पतंजलि स्टोर के ऊपर कोतरारोड एसबीआई के सामने थाना कोतवाली (6) रोहितास नेहरा पिता हरिचंद्र नेहरा उम्र 35 वर्ष निवासी आशीर्वादपूनम दीनदयाल कॉलोनी थाना कोतवाली (7) रोशन पंडा पिता स्वर्गीय प्रकाश कुमार पंडा उम्र 32 साल निवासी गढउमरिया चौकी जूटमिल थाना कोतवाली को मौके पर 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते पकड़ा गया है जिनके फड एवं पास से ₹2,83,823 नगद की जब्ती की गई है । आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है तथा जुआरियों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जावेगी ।