नई दिल्ली || कोरोना के मद्देनजर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र के नाम संबोधन करेंगे। रात 8 बजे प्रधानमंत्री का ये संदेश सुनाया जायेगा। माना जा रहा है कि इस संबोधन में वो लॉकडाउन के मद्देनजर कुछ बड़े ऐलान कर सकते हैं। मुख्यमंत्रियों से चर्चा के बाद क़यास थे कि वे आगामी 15 या 16 मई को कोविड संक्रमण से बचाव पर सरकार के निर्णय से देश को अवगत कराएंगे.. सत्रह मई को लॉकडॉउन तीन ख़त्म होगा.. लेकिन पीएम मोदी के आज ही देश को संबोधन देने के निर्णय ने थोड़ा हैरान किया है
इस संबोधन से तय हो जायेगा कि कोरोना के मद्देनजर देश अब आगे कैसे बढ़ेगा, राज्यों में लॉकडाउन की स्थिति क्या होगी। क्या लॉकडाउन पार्ट-4 की शुरुआत होगी या फिर राज्यों को ही लॉकडाउन पर फैसले का अधिकार दे दिया जायेगा। बता दें कि कल हुई मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में 6 राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने का प्रस्ताव पीएम के सामने रखा था।