RGH NEWS प्रशांत तिवारी लैकडाउन के दौरान शासकीय मदिरा दुकानों के बंद होने के कारण अवैध रूप से महुआ मदिरा बनाने और विक्रय होने की शिकायतें मिल रही हैं. इस पर आबकारी वृत्त रायगढ़ दक्षिण प्रभारी आशीष उप्पल ने अपनी टीम के साथ छापामार कार्यवाही की. टीम को आता देखकर आरोपी 5 ली महुआ मदिरा सफेद जरीकेन में भरा को छोड़कर बाइक पर सवार होकर कच्चे रास्ते से भाग गये.
आबकारी वृत्त रायगढ़ दक्षिण के ग्राम टपरदा में अवैध रूप से महुआ मदिरा के निर्माण की सूचना प्राप्त होने पर तहसीलदार पुसौर माया अंचल और आबकारी उपनिरीक्षक रायगढ़ दक्षिण आशीष उप्पल की संयुक्त टीम ने दबिश देकर छापा मार कार्यवाही की.
इसी कड़ी में ग्राम टपरदा में तहसीलदार माया अंचल और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही में खेतों में छिपा कर रखा 10 लीटर महुआ मदिरा बरामद किया.
उपरोक्त कार्यवाही में आयुष तिवारी नायाब तहसीलदार, आबकारी आरक्षक शिवकुमार वैष्णव, सुंदर लाल प्रधान, जीतेश नायक, श्रीकांत, वाहन चालक अशोक पटेल की भूमिका सराहनीय रही.